डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मेयर जगदीश राजा और विधायक राजिंदर बेरी अपने परिवार के साथ 5 मई तक अपने घरों में बंद रहेंगे। इस तरह के आदेश सेहत विभाग ने जारी किया है। साथ ही इनके घरों के आगे दरवाजे पर कोविड-19 और कोरनटाइन का स्टीकर भी चिपका दिया है।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग ने जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिन्दर बेरी,पार्षद उमा बेरी,मेयर जगदीश राजा को परिवार सहित क्वारेंटाइन कर दिया है। मंगलवार को मेयर जगदीश राजा के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया को कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सेहत विभाग ने ये फैसला किया है।
मेयर के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया विधायक राजिंदर बेरी के करीबी बताए जा रहे हैं। यही नहीं कई मौकों पर हरप्रीत सिंह वालिया विधाय़क के साथ कार्यक्रम में भी शिरकत करते हैं। सेहत विभाग उन लोगों को भी खोज कर रही है, जिनके संपर्क में हरप्रीत सिंह वालिया इस दौरान आए हैं।
[ads1]