डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली
कोरोना के कहर से तकरीबन आधा भारत मुक्त हो गया है लेकिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। कोरोना केस में पंजाब भले ही पीछे है, लेकिन मृत्युदर में सबसे आगे है। महाराष्ट्र में रोज 400 से 500 के बीच मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात, यूपी और दिल्ली में भी रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मृत्युदर पंजाब में ज्यादा है।
[ads2]
आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में मृत्युदर 6.53 फीसदी है जबकि महाराष्ट्र में 4.97 और मध्य प्रदेश में 4.98 फीसदी। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मृत्युदर काफी कम है। उत्तराखंड में 20 अप्रैल तक 46 मामले सामने आए थे लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, झारखंड और बिहार में सिर्फ दो-दो लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा।
यूपी में फिर बढ़ने लगे मामले
सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में शुरुआती दिनों में मामले सामने आए थे। हालांकि, सरकार ने सख्ती दिखाई तो नए केस आने का सिलसिला कुछ थमा लेकिन एक बार फिर आगरा और अब रायबरेली में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंता बढ़ गई हैं। बीते 17 अप्रैल को जहां सिर्फ 849 मामले थे वहीं 20 अप्रैल को यह बढ़कर 1184 तक पहुंच गए।
[ads1]
कई प्रदेशों में एक भी मामला नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सिक्किम, नगालैंड, दादर नगर हवेली, लक्षद्वीप और दमनद्वीप में कोई भी मामला सामने नहीं आया। जबकि मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में एक-एक, त्रिपुरा और मणिपुर में दो-दो केस सामने आए लेकिन एक भी मौत नहीं हुई। गोवा में कुल सात मामले सामने आए थे लेकिन सातों लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।