डेली संवाद, चंडीगढ़
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में शराब की दुकानें भी बंद हैं. मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य में शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी मांगी है।
[ads2]
सीएम अमरिंदर ने राज्य की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए चरणबद्ध तरीके ms और सशर्त शराब की दुकानें खोलने की इजाजत मांगी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा था कि राज्य में तीन मई तक लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी. सरकार ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन खत्म करने के संबंध में कोई भी निर्णय विशेषज्ञ समिति की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही लिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि समिति इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।
[ads1]
ड़ाववार ढंग से शराब की बिक्री की इजाज़त देने की माँग
राज्य की नाजुक वित्तीय स्थिति का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने पड़ाववार ढंग से शराब की बिक्री की इजाज़त देने की माँग की, जिससे वैट और आबकारी राजस्व जुटाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय को कोविड -19 की रोकथाम के लिए देह से दूरी और अन्य कदमों की सख्ती से पालना को यकीनी बनाते हुए पड़ाववार ढंग के द्वारा कुछ इलाकों में शराब की बिक्री की आज्ञा देने के लिए राज्य को फ़ैसला लेने की इजाज़त दी जानी चाहिए।’’