डेली संवाद, लखनऊ
लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को लेकर बसें निकली। कोटा से रात को ही सौ बसें रवाना हुई थी। 25 हजार से अधिक छात्रों के लिए यूपी सरकार ने 250 बसें भेजीं हैं। कोटा में यूपी के 7 हजार 500 छात्र हैं, जिन्हें बसों से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। राजस्थान और यूपी सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया था।
[ads2]
झांसी से आई 100 बसें छात्रों को लेकर रवाना हो गईं. यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए और 150 बसों का इंतजाम हुआ. ये बसें झांसी, इलाहाबाद, चित्रकूट, कानपुर, मिर्जापुर और वाराणसी जाएंगी। योगी सरकार के फैसले पर छात्रों ने खुशी जताई. कोटा में 20 दिनों से इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग करने वाले छात्र फंसे थे।
[ads1]
आपको बता दें कि इससे पहले जब दिल्ली सरकार ने हजारों मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा में धकेल दिया था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रातोंरात 1000 बसे लगवा कर सभी मजदूरों को सुरक्षित घर भेजा था। इन बसों में सेनीटाइनजेशन के सात मजदूरों को मास्क भी दिए गए थे।