डेली संवाद, जालंधर
कोरोना पाजीटिव के संपर्क में आने वाले नार्थ हलके के विधायक बावा हैनरी और उनके परिवार की सैंपर रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिससे जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है। विधायक समेत उनके परिवार के 6 सदस्यों का सैंपल सेहत विभाग ने लिया था।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता दीपक कुमार के पिता प्रवीण कुमार की कोरोना से मौत होने के बाद प्रवीण कुमार और नके परिवार की रिपोर्ट भी कोरोना पाजीटिव आई थी। इसके बाद सेहत विभाग ने विधायक बाना हैनरी समेत परिवार के 6 सदस्यों को होम कोरनटाइन कर दिया था।
[ads1]
सैंपल की आज रिपोर्ट आई है। जिसमें विधायक बावा हैनरी और उनके परिवार के रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, कई कौंसलरों की रिपोर्ट आनी बाकी है। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला प्रशासन को बड़ी राहत मिली है।
https://youtu.be/YLZTK-e3nBw