डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अब चिंता की बात ये है कि हम एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां ऐसे लोग भी संक्रमित हुए हैं जिनका कोई यात्रा का इतिहास नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के जो 27 मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकतर कम्युनिटी ट्रांसफर के मामले हैं। उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है और यही हमारी चिंता है।
[ads1]
सीएम ने कहा कि यही कारण है कि हमें लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए बहुत सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं। किसानों को खेत में जाना होगा, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जब वे मंडी में जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे, इसलिए हमने मंडियों की संख्या बढ़ाई है। पुलिस और गाई ध्यान देंगे कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन हो।
भारत के 80-85% लोग संक्रमित हो सकते हैं
इसके साथ ही पंजाब के सीएम ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों और चिकित्सा चिकित्सकों द्वारा जो आंकड़े मुझे दिए गए हैं, उसमें बताया गया है कि भारत के 80-85% लोग संक्रमित हो सकते हैं, यदि ये आंकड़े सही हैं तो वे भयावह आंकड़े हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पंजाब में सितंबर के मध्य तक 58 प्रतिशत आवादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है।
लॉकडाउन को खोलने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, हम इसे चरणबद्ध तरीके से कर रहे हैं। हम जिलेवार उन किसानों को पास दे रहे हैं, जिनके पास 185 टन गेहूं खेत में है। यह एक प्रमुख आपरेशन है। यह एक गांव से दूसरे गांव तक होगा। हम भंडारण के लिए भी तैयार हैं, हमारे गोदाम अभी भी गेहूं को स्टोर करने के लिए खाली नहीं हैं। लेकिन, केंद्र के साथ मिलकर जितना ज्यादा हो पा रहा है हम इसपर काम कर रहे।
यह चरण अब महत्वपूर्ण होने जा रहा है
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि निश्चित रूप से एक दवा होगी जो आएगी । राज्य में अधिकांश मामले वो हैं जिनका विदेश यात्रा का इतिहास है। यह चरण अब महत्वपूर्ण होने जा रहा है। पंजाब रबी की फसल की कटाई के लिए केवल किसानों के वास्ते लॉकडाउन से जिले के आधार पर राहत की अनुमति देगा। हमने 1800 से बढ़ाकर 3200 मंडियां कर दी हैं।
पंजाब में कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। सीएम के मुताबिक, प्रदेश में लॉकडाउन अभी जारी रहना चाहिए, क्योंकि अगर इसे खोल दिया गया तो संक्रमण ज्यादा फैलेगा। इससे संकट बढ़ सकता है।
राज्य मंत्रिमंडल इसके विस्तार पर आज फैसला लेगा। दोपहर में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मौजूदा हालातों और महामारी के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है।
[ads2]
पंजाब में अब तक यह है स्थिति
कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। नवांशहर में 19, मोहाली में 37, अमृतसर में 11, होशियारपुर में 7, पठानकोट में 7, जालंधर में 11, लुधियाना में 10, मानसा में 11, रोपड़ में 3, मोगा में 4, फतेहगढ़ साहिब में 2, फरीदकोट में 2, बरनाला में 2, संगरूर, मुक्तसर, पटियाला, और कपूरथला में 1-1 मरीज है। अब तक 12 की मौत हो चुकी है। मोहाली में दो, अमृतसर में दो, जालंधर में एक, रोपड़ में एक, लुधियाना में दो, पठानकोट में एक, नवांशहर में एक, बरनाला में एक और होशियारपुर में एक मरीज की जान जा चुकी है।