डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मिट्ठा बजार के पास लावां मौहल्ला में 59 वर्षीय प्रवीण कुमार की कोरोना से मौत के बाद क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हेनरी (बाव हैनरी) और उनके पिता पूर्व मंत्री अवतार हैनरी अपने परिवार के साथ होम कोरनटाइन हो गए हैं। इसके साथ ही मृतक प्रवीण कुमार के बेटे दीपक कुमार के संपर्क में आने वाले कई कौंसलर भी कोरनटाइन हो गए हैं।
[ads1]
मृतक प्रवीण कुमार की की कल ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ये वेंटीलेटर पर थे। कोरोना से जालंधर में ये पहली मौत है। जिससे इलाके में लोग दहशत में आ गए हैं। क्योंकि मृतक के बेटे दीपक कुमार ने विधायक बावा हैनरी के साथ कई जगहों पर राशन बांटने का कार्य किया था। इस संबंध में पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने अपने फेसबुक वाल पर सेल्फ कोरनटाइन को लेकर एक तस्वीर पोस्ट की है।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2863254743769104&set=a.928211557273442&type=3&eid=ARCp7dWZNXxPEhOuZjDDn2tR20iJccjDO_YgVtzbqzJhZP6CNf5DUARtjakrr7m6mlWAzfk7LHnAvbrZ
[ads2]
जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार दो दिन से जरुरतमदों को राहत सामग्री बांट रहे थे। इस कारण यह मामला और भी गंभीर हो गया है और इसके फैलने का खतरा ज्यादा बन गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन से सभी को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने सोढ़ल समेत कुछ मोहल्लों में पूरी सख्ती की है।