सतना। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में धारा 144 भी लागू है. ऐसे में सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने नाई बस्ती इलाके में अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
[ads1]
यह मामला धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में दायर किया गया है. बताया जा रहा है कि FIR कोलगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हालात खराब हो गए हैं. भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन के हालात हैं. ऐसे में कई जिलों में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
[ads2]
इसी दौरान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के धरना प्रदर्शन पर राज्य सरकार और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उन पर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी के संबंध में प्रशासन या पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।