डेली संवाद, चंडीगढ
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि सारे विश्व की तरह देश पहले से ही कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। पंजाब भी इस महामारी से अछूता नहीं है,परन्तु पंजाब को जहाँ कोरोना जैसी बीमारी से लड़ना पड़ रहा है और ऊपर से मौसम की मार किसानों व आम जनता के लिए मुसीबत का पहाड़ बन कर सामने आ सकती है।
[ads1]
शर्मा ने कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश, तेज आंधी व भारी ओलावृष्टि के चलते किसानों की लहलहाती फसलों को भारी क्षति पहुंची हैं। अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार व्यवस्था को लेकर कोरोना महामारी के साथ लड़ने में सुस्त साबित हो रही है।
राशन वितरण में देरी
शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लोगों में इस आपदा की घडी में जरूरतमंद जनता तक सरकारी सहायता व राशन न पहुँच पाने के चलते जनता में आक्रोश की लहर नजर आ रही है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कैप्टन सरकार द्वारा राशन की थैलियों व् अन्य सामान पर कैप्टन की फोटो छपवा कर राशन वितरण में देरी किये जाने से भी आम जनता तक राशन नहीं पहुँच पा रहा है।
[ads2]
शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्यों को इस महामारी से निपटने के लिए लाखों करोड़ की राहत मुहैया करवाने बाद भी राज्यों की मांग पर हजारों करोड़ की अतिरिक्त राहत राशि जारी की गई है, लेकिन पंजाब में अभी तक कांग्रेस सरकार ने राहत के तौर पर जनता के नाम-मात्र आंसू पोंछे हैं।