डेली संवाद, जालंधर
कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अतिरिक्त सचिव राजस्व रेणुका कुमार और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को संयुक्त रूप से यहां लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के संक्रमण के फैलने की दर लगातार कम हो रही है।
[ads1]
उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश के ओल्ड एज व शेल्टर होम पर खास ध्यान देने की बात कही है। जिसके संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और मंडलायुक्तों को होल्ड एज व शेल्टर होम की गंभीरता से निगरानी व देखरेख का निर्देश जारी किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि प्रदेश में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।
हापुड़ में करीब 40 लोग क्वारंटीन होम छोड़ कर चले गए
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि हापुड़ में करीब 40 लोग क्वारंटीन होम छोड़ कर चले गए। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है, इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तबलीगी जमात मामले में किसी प्रकार की भी रियायत नहीं देने का आदेश दिया है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की घटना को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अबतक 1072 लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें से 884 लोगों को अलग अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है। जिसमें से 429 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।
जांच रिपोर्ट गुरूवार रात तक आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात में गए लोगों में सबसे अधिक मेरठ में 304 की पहचान हुई है। वहीं बरेली में 145, प्रयागराज में 40, आगरा में 104, वाराणसी में 197, गोरखपुर में 187, गौतमबुद्ध नगर में 170, कानपुर में 33 और लखनऊ शहर व कमिश्नरी मिलाकर 93 लोगों की पहचान कर ली गई है। अन्य की पहचान के लिए गंभीरता से अभियान जारी है।
सभी पेंशन लाभार्थियों को एक मुश्त पेंशन दी जाएगी
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार की सुबह 10 बजे प्रदेश के सभी पेंशन लाभार्थियों को एक मुश्त पेंशन दी जाएगी। लाभार्थियों को उनके खातों में सीधे पेंशन भेजने का काम मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण, दिव्यांग व महिला कल्याण विभाग के कुल 86 लाख 71 हजार 781 पेंशन लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन पेंशन दिया जाएगा। जिसके लिए 871 करोड़ 46 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश पुलिस द्वारा अबतक 287 विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनमें से 286 को क्वारंटीन करा दिया गया है। इसके अलावा 211 विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट को जब्त कर इनके खिलाफ वीजा नियमों का उल्लंघन करने के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाणिज्य व औद्योगिक इकाईयों को राहत दी गई है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा अब अप्रैल माह का बिल बीते तीन महीने के आधार पर नहीं बल्कि मौजूदा खपत के आधार बिजली बिल वसूला जाएगा। इतना ही नहीं अमेजन व फ्लिपकार्ट को प्रदेश में डिलीवरी करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
[ads2]
कंट्रोल रूम नंबर 0522-22375151 और 1070 पर कर सकते हैं फोन
अतिरिक्त सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को सभी जनपदों को कोरोना से राहत व बचाव कार्य आदि के लिए 1139 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। इस धनराशि में से 750 करोड़ रूपये से मजदूरों के खाने पीने, दवा व रहने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा इस धनराशि में से 115 करोड़ कम्यूनिटी किचन के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा हर जनपद के लिए अतिरिक्त 1 करोड़ रूपये रिजर्व रखा गया है, जिसका प्रयोग मेडिकल सामानों की खरीद आदि के लिए किया जा सकेगा।
अतिरिक्त सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 72 काउंसलर की तैनाती कर दी गई है। 1050 शेल्टर होम में 40 हजार लोगों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूप के नंबर जारी करने का निर्देश दिया है। कामन कंट्रोल रूम का नंबर 0522-22375151 व 1070 पहले से प्रचारित हैं, वहीं अब व्हाट्सएप्प नंबर 9454441036 जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सीएसआर व जो लोग मदद करना चाहते हैं उनके लिए 9454441045 नंबर जारी किया गया है।
अब तक 121 केस, 17 पूरी तरह से हो चुके हैं ठीक: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 121 केस सामने आए हैं। प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीजों की पहचान हुई है। जबकि प्रदेश के 59 जिले अबतक कोरोना संक्रमण से मुक्त है। उन्होंने बताया कि अबतक 17 लोग इलाज से ठीक हुए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले बस्ती व मेरठ के थे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि तबलीगी जमात में गए लोगों की पहचान व उन्हें क्वारंटीन करने का काम गंभीरता से किया जा रहा है, इसके लिए प्रदेश में अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बीच मास्क, ओल्ड एज व शेल्टर होम को लेकर बात हुई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जनसामान्य के साथ कर्मचारियों व अधिकारियों की गंभीरता पूर्व निभाई जा रही जिम्मेदारी का सकारात्मक प्रभाव दिखा है। बीते 24 घंटे में केवल 8 नए केस सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में संक्रमण के औसत दर में कमी हुई है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि प्रदेश में जिस औद्योगिक इकाई द्वारा मास्क का निर्माण किया जा रहा है, उनसे सैंपल लेकर उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया जाए। जिससे वो मास्क की बिक्री कर सकें।
यूपीएसआरटीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ का योगदान किया
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड-19 से प्रभावी ढंग से लड़ने को लेकर आर्थिक मदद के आह्वान पर यूपीएसआरटीसी के सभी नियमित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। इसमें सभी नियमित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन शामिल है। इसके लिए यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने कर्मचारियों का तहेदिल से आभार जताया है। साथ ही योगदान को स्वीकार करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह और यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने गुरुवार को पांच कालीदास मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेक सौंपा