डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने आई.के.जी.-पी.टी.यू. परीक्षा में 73 मैरिट पदों को प्राप्त करके परिसर में ख्याति प्राप्त की। यह उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति, कालेज में नियमित रूप में करवाए जा रहे क्विज प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन, पावर प्वाइंट प्रैसैंटेशन प्रतियोगिता सहित छात्रों द्वारा किए गए निरंतर परिश्रम से सम्भव हुई।
[ads2]
कुल 73 यूनिवर्सिटी टॉपर्स में से 12 छात्रों ने 10 एस.जी.पी.ए. तथा 61 छात्रों ने 10 से 9 तक एस.जी.पी.ए. हासिल किए। डा. अनूप बौरी (सैक्रेटरी, बी.एम.ई.एम.टी.) डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स) प्रो. दीपक पॉल (प्रिंसीपल, एच.एम.) और सभी फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।