प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दो जिलों का दौरे पर हैं। जिसके तहत पीएम मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। प्रयागराज के परेड मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत आयोजित समारोह में 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए।
[ads1]
इसके बाद दोपहर 1.10 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे। चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे साथ पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन की शुरुआत भी करेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद दोनों जिलों में पीएम मोदी का यह पहला दौरा है।
सामाजिक अधिकारिता शिविर में एडिप तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु आदरणीय PM श्री @narendramodi जी द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण… https://t.co/HP9WIgVSfW
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 29, 2020
[ads2]
पीएम मोदी ने प्रयागराज के परेड मैदान पहुंचकर सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत आयोजित समारोह में 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए। इससे पहले वह व्यक्तिगत तौर पर वहां मौजूद दिव्यागों से मिले और लोग काफी भावुक हो गए थे। कई लोगों ने पीएम के पैर भी छुए। लोगों से मिलने के बाद पीएम मोदी स्टेज पर चले, जहां उनका माल्यार्पण किया गया।
बुन्देलखण्ड विकास की नई कहानी लिखने जा रहा है। PM @narendramodi और CM @myogiadityanath आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। @upeidaofficial @AwasthiAwanishK @MrityunjayOffic @mtaugkp8859 @ShishirGoUP @dr_rahees @ChitrakootDm @chitrakootpol#सशक्त_UP_समर्थ_भारत pic.twitter.com/ViIvRpDLN9
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) February 29, 2020