डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स लोहारां में ‘एटलैटिको-स्पोट्र्स डे’ के अन्तर्गत प्री-प्राइमरी के बच्चों ने जोश व उत्साह से सभी गतिविधियों मे भाग लिया। मुख्य अतिथि की भूमिका विद्यालय की प्रिंसीपल शालू सहगल ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत के.जी. 1 बी के विद्यार्थियों से हुई, जिन्होंने ‘गिव मी फ्रीडम, गिव मी फायर पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की।
[ads1]
तत्पश्चात के.जी. 1 ए के विद्यार्थियों ने ‘चक दे इंडिया पर नृत्य प्रस्तुत करके सारे माहौल में उत्साह भर दिया। इसके बाद स्पोट्र्स की बहुत सारी गतिविधियां करवाई गईं। नर्सरी के विद्यार्थियों ने पासिंग द पार्सल तथा म्युजि़कल चेयर में भाग लिया। के.जी. 2 के बच्चों ने पी.टी. ड्रिल में भाग लिया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने हर्डल रेस, फिल इन द बक्ट रिंग रेस, बिल्डिंग द टॉवर, ड्रैग द् बॉल, आब्सटेकल रेस तथा रिले रेस में भाग लिया।
अभिभावकों को बधाई दी
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एरोबिक्स तथा थीमैटिक साँग ‘से नो टू प्लास्टिक पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। स्पोट्र्स-डे पर विजेता बच्चों का उत्साह उस वक्त दुगुना हो गया जब उनके गले में मैडल भी उनके अभिभावकों ने डाले। इनोकिड्स की इंचार्ज अलका अरोड़ा ने विजेता बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
[ads2]
बच्चों की मदर्स ने भी स्पोट्र्स की बहुत सी गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेलों में भी पूरे उत्साह से भाग लेते हैं। मंच का संचालन मैम निमिषा ने संभाला। प्रिंसीपल शालू सहगल ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए खेलों में अवश्य भाग लें।