डेली संवाद, जालंधर
दैनिक भास्कर में जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण पर्व की माता श्रीमती बलजीत कौर पत्नी श्री बिशन देव का 11 फरवरी को सुबह 9:00 बजे निधन हो गया।
[ads2]
वे ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी। उनका बीते 1 वर्षों से इलाज चल रहा था। उन्होंने अंतिम सांस अपने घर डॉ. बी आर अंबेडकर स्ट्रीट, बूटा मंडी में ली।
श्रीमती बलजीत कौर का अंतिम संस्कार दोपहर 12:00 बजे 12 February बूटा मंडी के नजदीक स्थित जलोवाल आबादी, मैं होगा।