डेली संवाद, जालंधर
फैशन आज के समय की मुख्य मांग है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर किसी के मन को भाता है। हर आयु वर्ग के साथ उसके परिधान तथा स्टाईल बदलते रहते है। टाईनी टाट्स के नए रूप तथा उनकी फैशन की चाह को जानने के लिए डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों में टाईनी- टाट्स फैशन शो का आयोजन किया गया।
[ads1]
जिसमें विभिन्न कैटागरी जैसे ब्राईडल, कल्चरल , मैचिंग विद पेरैंट्स आदि में विभाजित किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एस फैशन शो का आगाज प्री-विंग के नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों के साथ रैम्प वॉक करते हुए सबका मन मोह लिया।
केजी कक्षा के विद्यार्थियों ने दूल्हा-दुल्हन के परिधान धारण कर अपनी अदाओं से सभी को तालिया मारने के लिए विवश कर दिया। इसी के साथ प्रैप कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के साथ एक जैसे परिधान धारण एक नया अंदाज़ प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही बटोरी। यह गतिविधि डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह के दिशा निर्देशानुसार सभी स्कूल के प्रिंसीपल के नेतृत्व में आयोजित की गई।
[ads2]
जिसमें सबसे शानदार रैम्प वाक तथा परिधान धारण करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के प्रिंसीपल द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में एक नया जोश भरती है । उन्होंने कहा कि वब भविष्य में भी इस प्रकार की प्प्रतियोगिताएँ करवाते रहेंगे।