डेली संवाद, मोहाली
खरड़-लांडरा मार्ग पर आज भीषण हादसा होने की खबर है। यहां तीन मंजिला इमारत ढहने से मलबे में कई लोग दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दाैरान दो लोगों को मलबे से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि इमारत के साथ ही लगे दो मोबाइल टावर भी गिर गए।
[ads1]
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जो इमारत ढही वह जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास थी। इमारत के बगल में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था। पुलिस के मुताबिक- खुदाई के काम में लगे जेसीबी ऑपरेटर ने इमारत की दीवार को टक्कर मारी, इसके परिणामस्वरूप इमारत ढह गई।
[ads2]
इमारत में एक बिल्डर का दफ्तर भी था। पुलिस, मोहाली जिला प्रशासन और फायर बिग्रेड भी मौके पर मौजूद है। पूरे घटनाक्रम में आला अधिकारी नजर रखे हुए हैं। वहीं घटनास्थल पर 12 एंबुलेंस तैनात हैं। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।