मुंबई। मोस्टअवेटेड फिल्म बागी-3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म का ट्रेलर देखने पर एक चीज समझ आती है और वो है एक्शन और सिर्फ एक्शन। पूरे ट्रेलर में सिर्फ एक्शन पर जोर है और एक्शन भी ऐसा है कि कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग के यह एक्शन गले नहीं उतर रहा है। कई लोगों का मानना है कि कुछ ज्यादा ही एक्शन दिखाया गया है और इसके चक्कर में फिल्म की कहानी सामने नहीं आई है।
[ads1]
कई लोग इसे इंडिया का कैप्टन अमेरिका बता रहे हैं तो कई लोग टाइगर को नया सुपरहीरो बता रहे हैं। दरअसल, फिल्म में टाइगर श्रॉफ रॉनी का किरदार निभा रहे हैं, अपने दूसरे देश में फंसे अपने भाई यानी रितेश देशमुख को बचाने जाते हैं। खास बात ये है कि वो अकेले जाते हैं और ‘वन मैन आर्मी’ की तरह वहां हंगामा कर देते हैं और पूरे देश की पुलिस से मुकाबला करते हैं।
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ का धमाकेदार ट्रेलर आ चुका है। फिल्म दो भाइयों विक्रम और रॉनी के बॉन्ड की कहानी है। रॉनी ऐसा भाई है जो विक्रम पर आंच भी नहीं आने देता और ऐसे में जब विलन उसे किडनैप कर लेते हैं तो दिखता है रॉनी का विनाशक अवतार।
[ads2]