किरनबीर कौर, डेली संवाद
जालंधर। जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 250 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दी।
[ads1]
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने कपूरथला रोड लेदर कंपलेक्स पर स्पेशल नाकाबंदी की हुई थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक पीबी 11 बीके 6379 जिसे राम तेज सिंह चला रहा है, कपूरथला की तरफ से आ रहा है।
[ads2]
पुलिस पार्टी ने ट्रक चालक को ट्रक रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को मौके से भगा लिया और उसे मकसूदां मंडी में खड़ा कर खुद फरार हो गया। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 1 में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में कर लिया।