आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर एवं सेमिनार का आयोजन
डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
युवाओं के पास जोश है, जज्बा है, जूनून है, इससे सब भलीभांति जागरूक हैं। जरूरत युवाओं को प्रेरित करने की हैं ताकि वे सोसाइटी की समस्याओं को दूर करने एवं बदलाव लाने को चनौतीपूर्ण लें। इसके लिए समाज के शिक्षित वर्ग की जिम्मेदारी सबसे अधिक हैं।
ये सन्देश प्रो (डा.) अजय कुमार शर्मा, कुलपति आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल युनिवर्सिटी का है। कुलपति प्रो.शर्मा युनिवर्सिटी में नैशनल यूथ-डे के संधर्व में आयोजित रक्तदान शिविर एवं सेमिनार को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आयोजन समिति एन.एस.एस विभाग को प्रेरित करते हुए भविष्य में बड़े स्तर पर युवा प्रेरणा शिविर लगाने को प्रेरित किया।
[ads1]
उन्होंने रक्तदान शिविर एवं सेमिनार का रस्मी आगाज़ किया एवं बतौर मुख्य अतिथि सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की। कुलपति प्रो.शर्मा ने यनिवर्सिटी द्वारा अडॉप्टेड गावों में कार्य करने के लिए एन.एस.एस टीम को प्रेरित किया। सेमिनार में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रो. डा. अनीश दुआ मुख्य वक्त के तौर पर उपस्थित हुए।
उन्होंने युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेने एवं उनके युवा दर्शन को पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि युवा भविष्य हैं, वर्तमान एवं विश्व रक्षक हैं, इन्हें जागरूक रखना हमारी जिम्मेदारी है।
[ads2]
डा. दुआ ने महात्मा गाँधी, श्री रविंद्रनाथ टैगोर जैसे महान लोगों के जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन के जुड़ाव के बारे में भी बताया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में यूनिवर्सिटी के टीचिंग, नॉन-टीचिंग सभी विभागों के सदस्यों ने मिलकर भाग लिया एवं 60 यूनिट रक्तदान किया।