डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के राज्यपाल द्वारा 15वीं पंजाब विधान सभा के 10वें (विशेष) समागम को अब एक घंटे की देरी के साथ प्रात:काल 11 बजे बुलाया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल द्वारा 15वीं विधान सभा के 10वें (विशेष) समागम को तारीख़ 16 जनवरी, 2020 को प्रात:काल 10 बजे की बजाय अब प्रात:काल 11 बजे पंजाब विधान सभा हॉल, विधान भवन, चंडीगढ़ में बुलाया गया है।
15वीं पंजाब विधान सभा का 10वां विशेष समागम अब 11 बजे
![15वीं पंजाब विधान सभा का 10वां विशेष समागम अब 11 बजे 1 punjab](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/punjab.jpeg)
Leave a comment