डेली संवाद, जालंधर
विद्या धाम जालंधर में ‘भारतीय मीडिया और राष्ट्रीयता’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर जतिंदर तिवारी उपस्थित होंगे।
सर्वहितारी शिक्षा समिति के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विडय नड्डा के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम रविवार को सायं 3 बजे से 5 बजे तक होगा। इसमें मुख्य वक्ता जतिंदर तिवारी रहेँगे।
#दैनिक_प्रभात में मेरा लेख। आयुष्मान और मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान बन गई। महंगे इलाज के अभाव में दम तोड़ने वालों के लिए संजीवनी से कम नहीं। @myogiadityanath @myogioffice @MrityunjayUP @shalabhmani @ShishirGoUP @GirishPandy @manishsNBT @CMOfficeUP #आयुष्मान pic.twitter.com/KNCWKuaevQ
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) November 28, 2019
सोम दत्त कालिया (प्रांत प्रचार टोली सदस्य), शैली गगनेजा जिला प्रचार प्रमुख और मोहित चुघ प्रांत प्रिन्ट मीडिया प्रमुख ने बताया कि ये कार्यक्रम प्रचार विभाग विद्या भारती पंजाब की तरफ से करवाया जा रहा है।