डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के गोपाल नगर में बुधवार सुबह गोली चलने से दहशत फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहल्ले में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी, इतने में कहीं से गोली चली। गोली पैर में लगी जाना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गोपाल नगर में पति-पत्नी के झगड़े दौरान सुलह करवाने वाले तीसरे व्यक्ति ने अचानक पति पर ही गोली चला दी। जिससे गोली पति के पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
@deepikapadukone वाकई बड़ी कलाकार हैं। सेंटिमेंट को भुनाने में नेता और अभिनेता दोनों माहिर हैं।#JNUCampus की ये तस्वीर गवाह है।@narendramodi @priyankagandhi@dailysamvad @TarekFatah@sherryontopp@pranshumisraa@RajatRai26@tarunchughbjp@Anika7870#Chappak #VidhuVinodChopra pic.twitter.com/PFS2faynP2
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) January 7, 2020
गोलीबारी चलने की सूचना पर थाना दो की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने बताया कि पति-पत्नी झगड़ा कर रहे थे, तभी एक तीसरे व्यक्ति ने सुलह करवाना चाहा। अचानक महिला के पति ने उक्त व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया, जिससे गुस्साए उक्त व्यक्ति ने गोली चला दी।
https://www.youtube.com/watch?v=3120MDzDxv4