डेली संवाद, जालंधर
व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में भाजपा की तरफ से सफाई आई है। भाजपा के नेता विकास भंडारी ने डेली संवाद को व्हाट्सएप कर अश्लील वीडियो पर अपनी बात रखी है।
भाजपा नेता रवि महाजन मेरी फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि जो पोस्ट और वीडियो कल फायरवर्क्स ग्रुप में डाली गई थी, उनके नंबर से वह उन्होंने नहीं डाली। उन्होंने बताया की कल वह किसी जगह पर बैठे हुए थे जहां उनके अलावा 5 से 7 आदमी और थे और किसी ने उनका मोबाइल लेकर यह पोस्ट और वीडियो ग्रुप में डाल दी। उन्होंने बताया है यह उन्हें बदनाम करने की कोशिश है अगर किसी भी ग्रुप मेंबर को उनकी पोस्ट और वीडियो से दुख पहुंचा हो या कोई तकलीफ हुई हो तो उसके लिए वह माफी मांगते हैं। (जैसा कि विकास भंडारी ने डेली संवाद को भेजा, उसे हूबहू प्रकाशित किया गया)