आई टी सी का राज्य के औद्योगिक विकास में बड़ा योगदान -कैप्टन अमरिन्दर सिंह। सोनी और सरकारिया द्वारा अमृतसर में होटल ‘वैलकम’ का उद्घाटन
डेली संवाद, अमृतसर
श्री गुरू रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक राजासांसी में आई. टी. सी. की तरफ से खोले गए विरासती होटल ‘वैलकम’ की वीडियो कान्फ्रेंस के ज़रिये मुबारकबाद देते हुए मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आई टी सी का पंजाब के औद्योगिक विकास में बड़ा योगदान है और अब यह होटल केवल अमृतसर के ही नहीं, बल्कि राज्य के पर्यटन कारोबार को बड़ा बल देगा।
उन्होंने आई. टी. सी. ग्रुप की तरफ से इस पहलकदमी के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि पहले ही इनकी तरफ से पंजाब के औद्योगिक विकास में बड़ा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले आई टी सी कपूरथला में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है और अमृतसर में होटल के बाद होशियारपुर में बड़ा निवेश कर रहे हैं, इसी तरह यह ग्रुप समूचे पंजाब के विकास में योगदान डाल रहा है।
विकास के नये क्षितिज कायम करेगा
पंजाब सरकार की तरफ से आई टी सी को औद्योगिक विकास के लिए हर तरह के सहयोग का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके द्वारा राज्य में किया जा रहा निवेश और हमारा साथ विकास के नये क्षितिज कायम करेगा। उन्होंने आई टी सी के चेयरमैन और प्रशासनिक निदेशक श्री संजीव पुरी और उनकी सारी टीम की तरफ से पंजाब के खेती, औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्र में किये जा रहे कामों के लिए शुभकामनाएं दीं।
होटल का औपचारिक उद्घाटन शहरी विकास मंत्री स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया और डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री श्री ओ पी सोनी ने किया। बताने योग्य है कि राजासांसी की संधावालीया हवेली, जोकि 1900 के करीब बनी थी, के आठ एकड़ क्षेत्रफल में विरासती रूप को कायम रखते हुए ग्रुप की तरफ से 101 कमरों का होटल बनाया गया है। करीब एक सदी पुराने रूप में उच्च दर्जे की सुख सुविधाएं और बहुत ही मानक लैंड स्केपिंग की गई है।
किसानों और अन्य लोगों की तरक्की करना भी है
इस मौके पर संबोधन करते हुए आई टी सी के प्रशासनिक निदेशक श्री संजीव पुरी ने कंपनी की तरफ से पंजाब के खेती, औद्योगिक और पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कामों का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि आई टी सी पंजाब के विकास के लिए लगातार यत्नशील रहेगी और हमारा लक्ष्य केवल कंपनी का लाभ देखना नहीं, बल्कि हमारे साथ जुडऩे वाले सभी किसानों और अन्य लोगों की तरक्की करना भी है।
उन्होंने पंजाब में चल रहे अलग -अलग प्रोजेक्टों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से मिले सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया। आई टी सी के कार्यकारी निदेशक श्री नकुल आनंद ने मुख्यमंत्री और आए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह विरासती होटल केवल राष्ट्रीय यात्रीयों को ही नहीं आकर्षित करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सैलानियों को भी अमृतसर की पवित्र धरती के दर्शन दीदारे करने और पंजाब की मेहमान नवाज़ी का आनंद लेने के लिए आकर्षित करेगा।