डेली संवाद, जालंधर
बौरी मैमोरियल एजुकैशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट द्वारा सचिव डा. अनूप बौरी ने आज स. सतनाम सिंह मैमोरियल इनोसेंट हाट्र्स मल्टीस्पैशलटी अस्पताल में हड्डियों का विभाग खोले जाने की घोषणा की।
जिसमें डा. मानवदीप सिंह जोड़ों के आप्रेशन और बच्चों में पाए जाने वाले हड्डियों संबंधी रोगों का इलाज करेंगे। उन्होंने अपनी शुरूआती और एडवांस सर्जरी की ट्रेनिंग मुंबई, मेदांता अस्पताल गुरुग्राम से की है और कूल्हे और घुटनों के जोड़ों की रिप्लेसमैंट के बारे फेलोशिप अमरीका से की है।
डा. बौरी ने कहा कि घुटनों की रिप्लेसमैंट के लिए 95,000 रुपए (सिंगल) का स्पैशल रेट का पैकेज रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य आप्रेशन भी कम रेट पर किए जाएंगे। किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7837986396 अथवा 9216194614 पर संपर्क किया जा सकता है।