डेली संवाद, चंडीगढ़
बाहरी राज्यों से ग़ैर-कानूनी ढंग से धान की फ़सल लाकर पंजाब की मंडियों में एम.एस.पी. पर बेचने की दूसरी कोशिश को नाकाम करते हुए खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग द्वारा मंगलवार को बठिंडा में धान के 5 ट्रक ज़ब्त किये गए। यह जानकारी पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर विभाग की जांच टीम द्वारा सुबह 6 बजे के.जी. राइस मिल, रामपुरा फूल, बठिंडा में छापा मारा गया। टीम को धान की 600 बोरियों के साथ भरा ट्रक मिला, जो मिल में खाली किया जा रहा था। जबकि धान की इतनी ही बोरियों के साथ भरा एक और ट्रक मिल के गेट के बाहर खड़ा था।
जांच के दौरान पता लगा कि यह धान की फ़सल बिहार से खरीद कर स्थानीय मंडियों में ग़ैर-कानूनी ढंग से एम.एस.पी. पर बेचने के लिए लाया गया था। पकड़े जाने के डर से मिल के बाहर खड़े ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक समेत भागने की कोशिश की। परन्तु उसको एक पेट्रोल पंप पर घेर लिया गया जहाँ धान के साथ भरे 3 अन्य ट्रक खड़े थे जिन्होंने धान की फ़सल उतारने के लिए उक्त मिल में ही जाना था।
मंत्री ने बताया कि विभाग बाहरी राज्यों से ग़ैर-कानूनी ढंग से धान की फ़सल लाकर पंजाब की मंडियों में एम.एस.पी. पर बेचने की कोशिशों पर पैनी नजऱ रख रहा है क्योंकि इससे सरकारी खज़ाने को बड़ा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि दो दिनों में लगातार 2 बरामदगियों से इस ग़ैर-कानूनी कार्यवाही को रोकने की की जा रही संजीदा कोशिशों बारे पता लगता है।