डेली संवाद, लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार शाम राज्य के 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ताबादले की सूची में वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी का नाम भी शामिल है। जबकि श्रावस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव का भी तबादला कर दिया गया है।
इसके अलावा हापुड़ के एसपी यशवीर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में वाराणसी, सोनभद्र, श्रावस्ती, अलीगढ़ (ग्रामीण) व मुरादाबाद (नगर) व हापुड़, महोबा, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।
तबादलों में चित्रकूट के एसपी मनोज कुमार झा का नाम भी शामिल है। उनका तबादला कर अब प्रयागराज भेज दिया गया है जहां पर वो रेलवे के पुलिस अधिक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी जगह पर अब अंकित मित्तल को भेजा गया है जिनकी मुरादाबाद में तैनाती थी। इसके अलावा सोनभद्र के पुलिस अधिक्षक प्रभाकर चौधरी को हटाकर वाराणसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।