पंजाब के स्व-सहायता ग्रुपों और महिला उद्यमियों के कामकाज को उभारना है मेले का मुख्य उद्देश्य
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्व-रोजग़ार महिला एसोसिएशन (एस.ई.डब्ल्यू.ए.) द्वारा सांझे तौर पर पंजाब का पहला स्व-सहायता ग्रुप(एस.एच.जी.) मेला-‘लाडो’ 23 से 24 अक्तूबर, 2019 को आयोजित किया जायेगा।’’ यह जानकारी आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
मेले सम्बन्धी और जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि यह मेला दोनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक किसान भवन, चंडीगढ़ में शुरू होगा। इसका मुख्य उद्देश्य पंजाब की महिला उद्यमियों और स्व-सहायता ग्रुपों द्वारा किये कामों को उभारना है। प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान, बंगाल, उत्तराखंड और गुजरात से सम्बन्धित स्व-सहायता ग्रुप भी इस मेले में हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि हाथ से की गई फुलकारी की कढ़ाई, हाथ से तैयार किये स्वैटर, थैले, अचार, आयुर्वैदिक उत्पाद, मिठाईयां इस मौके पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा एस.ई.डब्ल्यू.ए. लखनऊ की चिकनकारी, बंगाल की हाथ से बुनी लिनन साडिय़ां, गुजरात की दस्तकारी और उत्तराखंड के जैविक मसाले भी देखने योग्य होंगे।
प्रवक्ता ने बताया इस मौके पर स्व-सहायता ग्रुपों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और इस मेले में दाखि़ला मुफ़्त होगा। मेले की एक और विलक्षणता संबंधी बताते हुए उन्होंने कहा कि मेले के दौरान हुई आय सीधे तौर पर स्व-सहायता ग्रुपों को दी जायेगी। इस मौके पर लोग पंजाब के असली पकवानों का आनंद भी ले सकेंगे।