नशे के कारण लुटेरे सरेआम वारदातों को देते है अंजाम – किशन लाल शर्मा
डेली संवाद, जालंधर
गुरू गोबिंद सिंह एवेन्यू में घर के बाहर खड़ी 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शुक्रवार शाम 4 के करीब मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने दोनों कानों की बालियां छीन ली और महिला को तब तक नही छोड़ा जब तक महिला के कान से बालियां नही लूट लीं। इस घटना की सूचना मिलने के तुरन्त बाद भाजपा नेता किशन लाल शर्मा पीडित महिला के घर पहुंचे और पुलिस के उच्च आला अधिकारियों से इस वारदात के सबंध में फोन पर बातचीत की।
पीड़ित महिला गुरबचन कौर पत्नी स्वर्णजीत सिंह ने बताया कि वह कोई घरेलू सामान लेकर घर की और जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लूटेरों ने बालियां छीनी और फरार हो गए। वही पीड़िता ने घटना के तुरन्त बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है।
किशन लाल शर्मा ने कहा कि शहर के पाॅश इलाके में लूट की वारदात का होना चिंता की बात है। किशन लाल शर्मा ने कहा इलाके में नशा चरम सीमा पर बिक रहा है लेकिन पंजाब सरकार के कैप्टन को नशा बेचने वाले कही नही दिख रहे जिस कारण लुटेरे सरेआम रोजाना ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।