मुख्यमंत्री 550वें प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर सिखों को विभाजित करने पर आमादा हैं : सुखबीर बादल
डेली संवाद, मुल्लांपुर/दाखा
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी की ‘बांटो तथा राज करो’ की नीति पर चलता हुआ सिखों में बटवारा करवाने पर तुला हुआ है।
इस क्षेत्र के अकाली दल के उम्मीदवार सरदार मनप्रीत सिंह अयाली के पक्ष में प्रचार के दौरान एक दर्जन से अधिक गांवों के बड़े जनसमुह को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि अकाली दल कांग्रेस की श्री अकाल तख्त साहिब के मशवरे के विरूद्ध अलग पंडाल सजाकर सिखों को विभाजित करने वाली नापाक चालों को कभी कामयाब नही होने देगा। उन्होने कहा कि सिख पंथ लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे समागमों में अपना विश्वास जताएगा।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सरदार बादल ने पूछा कि क्या कैप्टन अमरिंदर ने ढ़ाई सालों के दौरान कोई धार्मिक समागम यां यहां तक कि कोई कीर्तन दरबार करवाया है? उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने के बाद अमरिंदर सिंह ने श्री दरबार साहिब जाकर माथा टेकना भी जरूरी नही समझा। उन्होने कहा कि अब भी पवित्र शहर सुलतानपुर लोधी में बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए कुछ भी नही किया जा रहा है।
कांग्रेसी हुकूमत के अधीन पंजाब में नशों की होम डिलीवरी होने लगी है
उन्होंने यह भी याद करवाया कि किस तरह कांग्रेस पार्टी ने सांझा समागम करवाने की सभी कोशिशों को विफल कर दिया था तथा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेश का निरादर किया था। उन्होने कहा कि इस मकसद के लिए एसजीपीसी ने एक तालमेल कमेटी बनाई थी तथा मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए कितनी ही अपील की थी, पर उसने सबकुछ अनसुना कर दिया।
मुख्यमंत्री ने सिखों के धार्मिक मसलों में दखल देने की जगह प्रशासन की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहते हुए सरदार बादल ने कहा कि कांग्रेसी हुकूमत के अधीन पंजाब में नशों की होम डिलीवरी होने लगी है। उन्होने कहा कि यह इसीलिए हुआ है, क्योंकि कांग्रेसी मंत्री तथा विधायक ड्रग माफिया को आश्रय दे रहे हैं। उन्होने यह भी बताया कि किस तरह कांग्रेसी राज में समाज के हर वर्ग से भेदभाव किया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसानों के कर्जे माफ नही किए जा रहे, नौजवानों को वादे के अनुसार नौकरियां नही दी जा रही तथा सभी समाज कल्याण स्कीमों को बंद कर दिया गया है।
कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू लुधियाना संसदीय क्षेत्र से दो बार जीत कर काम नहीं किया
दाखा विधानसभा क्षेत्र के बारे बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू लुधियाना संसदीय क्षेत्र से दो बार जीत चुका है, पर उसने इस क्षेत्र में कोई काम नही करवाया है। उन्होने कहा कि इसी तरह पूर्व आप विधायक एचएस फूलका ने मझदार में छोड़कर क्षेत्र से भागकर लोगों के विश्वास को तोड़ा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी उम्मीदवार संदीप संधू एक बाहर वाला व्यक्ति है, जो इस क्षेत्र के 10 गांवों के नाम भी नही जानता । उन्होने कहा कि इसके विपरित मनप्रीत अयाली अपने काम के कारण जाना जात है। उसने जिम, पार्क तथा स्टेडियम बनवाए हैं। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीकों से गांवों के तालाबों की सफाई की है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।