64. 9 किलोमीटर साइकिल रैली में 550 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
डेली संवाद, चंडीगढ़
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे समागमों की श्रृंखला में खेल विभाग द्वारा जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार महान ऐतिहासिक दिवस को समर्पित करवाई जाने वाली साइकिल रैली के रूट प्लैन को आज मंजूरी दे दी गई। 3 नवंबर को अमृतसर से डेरा बाबा नानक तक करवाई जाने वाली इस रैली के रूट को मंजूरी खेल और युवा मामलों बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा आज उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी गई।
मीटिंग के उपरांत विवरण जारी करते हुए प्रैस बयान के द्वारा जानकारी देते हुए राणा सोढी ने बताया कि यह रैली गुरू नानक स्टेडियम अमृतसर से शुरू होकर मजीठा बाइपास, फतेहगड़ चूडिय़ाँ के द्वारा डेरा बाबा नानक तक पहुँचेगी। इस रैली की लंबाई 64. 9 किलोमीटर बनती है और इसमें 550 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हरेक 15 किलोमीटर के अंतर पर विभाग द्वारा हाल्ट प्वाइंट बनाया जायेगा जो हर तरह की सुविधाओं के साथ लैस होगा जहाँ वालंटियर रैली में हिस्सा लेने वाले साईकलिस्टों की हर तरह की मदद के लिए तैनात होंगे।
00 के करीब साइक्लिस्ट राज्य के साईक्लिंग कोचिंग सैंटरों से होंगे
खेल मंत्री ने बताया कि रैली में हिस्सा लेने वाले साईकलिस्टों में से 100 के करीब साइक्लिस्ट राज्य के साईक्लिंग कोचिंग सैंटरों से होंगे। दौड़ पूरी करने वाले हरेक साइक्लिस्ट को मैडल और सर्टिफिकेट के साथ उचित इनाम दिए जाएंगे। इस रैली को कामयाब करने के लिए विभाग के अधिकारियों, प्रशिक्षकों के अलावा एन.एस.एस. वलंटियर और एन.सी.सी. कैडिट भी सहयोग देंगे।
इस मौके पर शुरुआती स्थान गुरू नानक स्टेडियम अमृतसर में लाईट साऊंड, बड़ी स्क्रीन का प्रबंध किया जायेगा और पोस्टरों के अलावा आलीशान सजावट की जायेगी। इस जगह पर बड़े फलैक्स भी लगाऐ जाएंगे। इस मौके पर खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजय कुमार, सचिव पी. डब्ल्यू. डी. श्री हुस्न लाल, डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों, आईजी. ए.के. पांडे, डायरैक्टर स्वास्थ्य डा. अवनीत कौर और ए.डी.सी. गुरदासपुर श्री तजिन्दर पाल शामिल थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें