पंजाब खादी बोर्ड राज्य के नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध: ममता दत्ता
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड राज्य के नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। चालू वर्ष के दौरान बोर्ड द्वारा राज्यभर में 2000 ईकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। यह ईकाइयां स्थापित होने से नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा। यह जानकारी पंजाब खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती ममता दत्ता ने आज पंजाब भवन, चंडीगढ़ में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर करवाए गए ‘पुष्पांजलि समारोह’ के अवसर पर किया।
श्रीमती दत्ता ने कहा की पंजाब खादी बोर्ड एक ऐसी एजेंसी है जो पिछले 60 सालों से कार्यशील है। उन्होंने कहा की बोर्ड विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत घर- घर रोजगार देने के लिए यत्नशील है। उन्होंने कहा की पंजाब खादी बोर्ड द्वारा केंद्रीय खादी ग्राम उद्योग आयोग की प्रधानमंत्री रोजगार उत्पत्ति प्रोग्राम स्कीम के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक के प्रोजैक्ट चलाए जा रहे हैं।
सर्विस सेक्टर इंटरप्राईज़ के लिए 10 लाख रुपए तक का कर्ज उपलब्ध है
खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह ने बताया की आम वर्ग को 25 प्रतिशत की दर से वित्तीय लाभ जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ी श्रेणी, महिलाओं, पूर्व सैनिकों, शारीरिक तौर पर अपंग व्यक्तियों, अल्पसंख्यकों और सरहदी इलाकों आदि को 35 प्रतिशत की दर से लाभ दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की इस स्कीम के अंतर्गत सर्विस सेक्टर इंटरप्राईज़ के लिए 10 लाख रुपए तक का कर्ज उपलब्ध है।
चालू वर्ष के दौरान राज्य के बेरोजगार नौजवानों को बोर्ड, खादी आयोग और अन्य एजेंसियों की सहायता से 250 करोड़ रुपए का कर्ज मुहैया करवाया गया है, जिसमें 63 करोड़ रुपए की सब्सिडी की व्यवस्था भी शामिल है। उन्होंने कहा की खादी बोर्ड ग्रामीण क्षेत्र रोजगार सृजन करने के लिए हर संभव यत्न कर रहा है। उन्होंने कहा की बोर्ड के.वी.आई. उद्यमियों को परचून और ई कॉमर्स चैनलों के द्वारा उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने में सहायता के लिए विशेष प्रयास करेगा।
सूत कातने के माहिरों ने ‘चरखे’ पर कताई कर कौशल का प्रदर्शन किया
गौरतलब है की ‘पुष्पांजलि समारोह’ में पंजाब खादी बोर्ड द्वारा सहायता प्राप्त उद्यमी भी शामिल हुए जिन्होंने अपनी-अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। उन्होंने बोर्ड के सहयोग से हासिल हुयी अपनी कामयाबी संबंधी भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर के.वी.आई.सी. पंजाब से सम्बन्धित परंपरागत सूत कातने के माहिरों द्वारा ‘चरखे’ पर कताई करके अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया गया।
पंजाब खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड और खादी और ग्राम उद्योग आयोग, चंडीगढ़ द्वारा साझे तौर पर करवाए गए इस समारोह के अवसर पर पंजाब खादी बोर्ड के वाइस चेयरमैन श्री अनिल मेहता, मेंबर सचिव श्री के. एस. बराड़ और डायरेक्टर मेजर सिंह समेत नव-नियुक्त सदस्यों ने भाग लिया। बोर्ड के अधिकारियों और आदरणीय सज्जनों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर गुलाब के फूलों की वर्षा करके श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर गांधी जी के पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का मधुर संगीत भी सुनाया गया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।