डेली संवाद, जालंधर
सच्चाई का लेकर शस्त्र, और अहिंसा का लेकर अस्त्र। तुमने अपना देश बचाया,गोरों को भी दूर भगाया। गाँधी करते तुझे नमन, तुझे चढ़ाते प्रेम सुमन। कविता की पक्तियों के साथ डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में गाँधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का आगाज किया गया। यह कार्यक्रम हमारे राष्ट्र पिता को जन्म दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उदेश्य से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रिंसीपल बेला कपूर उपस्थित हुई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गाँधी जी के सफाई अभियान को मुख्य रखते हुए सफाई की गई। इसी के साथ अग्रेजों भारत छोड़ो तथा डांडी मार्च यात्रा पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। जिसमें यह दिखाया गया कि हमारे राष्ट्र पिता ने किस प्रकार सत्य तथा अहिंसा के मार्ग पर चलकर सम्पूर्ण स्वराज प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रथम से लेकर छटी कक्षा के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा। यह नाटक गांधी जी की सीख यदि मनुष्य सीखना चाहता है तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती हैह्व पर आधारित था। जिसमें लोगो को अपने द्वारा की गई गलतियों से सीखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों को सि दिन की बधाई दी तथा राष्ट्र पिता सा सम्मान करने के लिए कहा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।