5वें मेगा रोजगार मेले के दौरान 89, 224 नौजवानों को मिला रोजगार
27,641 नौजवानों का स्वै-रोजगार और 6,727 नौजवानों का कौशल प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन
कैप्टन अमरिन्दर सिंह 5 अक्तूबर को चमकौर साहिब में सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
डेली संवाद, चंडीगढ़
कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार की ‘घर घर रोजगार स्कीम’ अधीन 5वें मेगा रोजगार मेले में हज़ारों नौजवानों को रोजग़ार/ स्व-रोजगार के मौके मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस मेगा रोजगार मेले के दौरान अब तक 89, 224 नौजवान रोजगार के लिए चुने गए जबकि इसके साथ ही 27, 641 नौजवानों का स्वरोजगार और 6,727 नौजवानों का कौशल प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री 5 अक्तूबर को चमकौर साहिब में चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। उन्होंने यह भी बताया की रोजगार सृजन विभाग द्वारा शिनाख्त किये 100 से अधिक स्थानों पर यह रोजगार मेले 30 सितम्बर को लगाए जाएंगे।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ‘घर घर रोज़ागर स्कीम’ के अधीन राज्य भर में लगाए गए रोजगार मेले में नौकरियों के लिए चुने गए 89,224 नौजवानों में से 33,341 नौजवान ‘ प्रति गांव 10 नौजवान’ प्रोग्राम के अधीन चुने गए हैं और 98 अपंग व्यक्तियों का चयन किया गया है।
स्वरोजगार के लिए चुने गए 27641 नौजवानों में से 18973 लडक़े, 8651 लड़कियाँ और और 17 व्यक्ति दिव्यांग हैं। सरकार द्वारा मुहैया करवाए गये स्वै-रोजगार के मौकों के साथ चुने गए यह उम्मीदवार राज्य में अपने स्टार्ट-अपज़ और उद्यम स्थापित करेंगे। इसी तरह इस रोज़ागर मेले के अधीन 6727 नौजवानों का कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए चयन किया गया है।
26 सितम्बर तक रोजगार के लिए चुने गए नौजवानों में से अंमृतसर जिले में 3396, बरनाला 2850, बठिंडा 3657, फरीदकोट 3510, फिरोजपुर 4139, फतेहगड़ साहिब 2205, फाजिल्का 4056, गुरदासपुर 3231, होशियारपुर 3606, जालंधर 6831, कपूरथला 2625, लुधियाना 4931, मानसा 4706, मोगा 2848, श्री मुक्तसर साहिब 1179, पठानकोट 4096, पटियाला 4905, रूपनगर 1713, मोहाली 11289, संगरूर 5804, एस. बी. एस नगर 3571 और तरन तारन में 4076 नौजवानों का चयन किया गया है।
स्व-रोजगार श्रेणी में चुने गए नौजवानों में से अमृतसर में 556, बरनाला 175, बठिंडा 56, फरीदकोट 387, फिरोजपुर 3527, फतेहगड़ साहिब 391, फाजिल्का 1330, गुरदासपुर 437, होशियारपुर 2948, जालंधर 956, कपूरथला 3790, लुधियाना 914, मानसा 416, मोगा 443, श्री मुक्तसर साहिब 384, पठानकोट 1277, पटियाला 2703, रूपनगर 1373, मोहाली 2167, संगरूर 748, एस. बी. एस नगर 2200 और तरन तारन में 63 नौजवानों का चयन किया गया है।
कौशल प्रशिक्षण के लिए चुने गए नौजवानों में से अमृतसर में 124 नौजवान, बठिंडा में 129, फरीदकोट में 26, फिरोजपुर में 330, फतेहगढ़ साहिब में 208, फाजिलका में 636, गुरदासपुर में 440, होशियारपुर में 336, जालंधर में 711, कपूरथला में 794, लुधियाना में 412, मानसा में 99, मोगा में 437, श्री मुक्तसर साहिब में 257, पठानकोट में 88, पटियाला में 445, रूपनगर में 297, मोहाली में 392, संगरूर में 477, एसबीएस नगर में 43 और तरन तारन में 46 नौजवानों का चयन किया गया है।
5वें मेगा रोजगार मेला जिसका आगाज़ 9 सितम्बर को किया गया था, का उद्देश्य नौजवानों को प्राइवेट क्षेत्र में 2. 10 लाख नौकरियां मुहैया करवाना और स्वै- रोजगार उद्यम स्थापित करने के लिए नौजवानों को कर्जे की सुविधा मुहैया करवाना है। इससे पहले फरवरी, 2019 तक राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर लगाए रोजगार मेलों में बेरोजगार नौजवानों को 55000 से अधिक नौकरियां दी गई थीं।
प्रवक्ता ने बताया की इस रोजगार मेले के दौरान विद्यार्थियों को 10 लाख रुपए सालाना तक के पैकेजों की पेशकश की गई है और साथ ही बताया की विभाग को प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या दिन-प्रति- दिन बढ़ रही है।
पंजाब सरकार द्वारा हरेक बेरोजगार नौजवान को योग्यता के आधार पर रोजगार ( स्वै या मेहनताना) देने के लिए ‘घर घर रोजगार मिशन’ की शुरुआत की गई थी। इस प्रोग्राम के अंतर्गत गैर- हुनरमन्दों को हुनरमंद बना कर रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाना भी शामिल है।
रोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग के ठोस यतनों के कारण प्रति दिन 1000 नौकरियों की दर के साथ बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।