मुंबई। भारत की दूसरी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन आईएनएस खंडेरी आज नौसेना में शामिल हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ की मौजूदगी में आईएनएस खंडेरी के साथ पी-17ए वर्ग के पहले युद्धपोत आईएनएस नीलगिरी और युद्धपोतों को खड़ा करने के लिए ड्रायडॉक का भी मुंबई नेवल डाॅकयार्ड पर उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर राजनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए हम जो कदम उठा रहे हैं उन्हें वैश्विक समर्थन मिल रहा है। लेकिन पाक इस मुद्दे पर हर किसी के दरवाजे पर जा कर कार्टून बनाने वालों के बीच मजाक का मुद्दा बना है। आईएनएस खंडेरी को नौसेना को सौंपते हुए राजनाथ ने कहा, “इस सबमरीन की प्रेरणा खतरनाक स्वोर्ड टूथ फिश (मछली की एक प्रजाति) से ली गई है। यह मछली गहरे समुद्र में तैरकर शिकार करती है।”
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पड़ोसी देश को यह समझना होगा कि हमारे देश की मजबूत इच्छाशक्ति और बढ़ती नौसैनिक क्षमता से हम उसे कभी भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 40 से 45 दिन तक पानी में रहने और एक बार में 12 हजार किमी की दूरी तय करने की क्षमता वाली यह पनडुब्बी 350 मीटर की गहराई तक उतर सकती है।
सबमरीन में आधुनिक एंटी-सरफेस, एंटी सबमरीन हथियार मौजूद हैं। इसके अलावा खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और सर्विलांस के लिए बेहद तेज संचार उपकरण भी लगाए गए हैं, जिससे दुश्मनों की साजिशों का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।
नौसेना की ताकत में होगा इजाफा
वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार के मुताबिक, खंडेरी के नौसेना में शामिल होने और नीलगिरी की लॉन्चिंग के साथ नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉन्चिंग कार्यक्रमों के बाद रक्षा मंत्री शनिवार शाम से लेकर रविवार दोपहर तक आईएनएस विक्रमादित्य पर नौसेना का अभ्यास देखेंगे। इसमें मिसाइल फायरिंग से लेकर समुद्र के ऑपरेशन भी शामिल होंगे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।