नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद राज्य को केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से सौगातें मिल रही हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राज्य के औद्योगिक विकास की तरक्की के लिए जम्मू के साम्बा औद्योगिक क्षेत्र में ड्राई पोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. PP मोड से साम्बा रेलवे स्टेशन पर बनने वाला यह राज्य का पहला freight terminal होगा. रेलवे और निजी क्षेत्र के आपसी गठजोड़ से निर्मित इस freight टर्मिनल को अगले 10 महीनों में बना लिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर के अखरोट, बादाम और सेब दुनिया की मंडियों में कम समय और कम खर्चे में पहुंचे और राज्य में निर्यात से जुड़े व्यापारियों के मुनाफे में इजाफा हो. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य के विकास में बाधा बनी धारा 370 (Article 370) को खत्म करते ही नए उद्योगों को आमंत्रित करने और राज्य में चल रहे उद्योगों को राहत देने के मकसद से साम्बा रेलवे स्टेशन पर Dry पोर्ट (रेलवे freight टर्मिनल) को बनाने की अहमियत को समझते हुए निजी क्षेत्र की कंपनी और रेलवे को आपसी सहयोग से बनाने के निर्देश दिए हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।