प्रमुख खेल सचिव ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने का दिया आमंत्रण
डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर
पंजाब सरकार, पंजाब खेल विभाग और वॉलीबॉल फेडरेशन द्वारा जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर फेडरेशन नेशनल गोल्ड कप ऑफ वॉलीबॉल के मुकाबले आज श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज़ जिम्रैजि़यम में शुरू हो गए हैं। इन मुकाबलों उद्घाटन अतिरिक्त प्रमुख सचिव खेलें श्री संजय कुमार ने खेल ध्वज लहराकर किया।
श्री संजय कुमार ने खिलाडिय़ों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट से सलामी भी ली। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को कहा कि वह खेल को खेल भावना के साथ ही खेलें। श्री संजय कुमार ने बताया कि यह मुकाबले जलियांवाला बाग के 100 साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जलियांवाला बाग के शहीदों को प्रणाम करते हुए कहा कि इन वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में देश भर से 14 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिनमें लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और यह मुकाबले 3 अक्टूबर तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के रहने, खाने-पीने आदि के पूरे प्रबंध किए गए हैं।
युवाओं को खेलों से जोडक़र तंदुरूस्त पंजाब का निर्माण किया जा रहा है
इस अवसर पर श्री राज कुमार वेरका कैबिनेट मंत्री पंजाब ने खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलें व्यक्ति को अनुशासन, तंदुरूस्त और मानसिक रूप से मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की सोच आज की युवा पीढ़ी को खेलों से जोडऩा है और आज के यह मुकाबले इसी सोच का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा तंदुरूस्त पंजाब मुहिम के तहत जहां मिलावटखोरों पर कार्यवाही की जा रही है वहीं युवाओं को खेलों से जोडक़र तंदुरूस्त पंजाब का निर्माण किया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए, श्री गुरजीत सिंह औजला सांसद ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों को अमृतसर की पवित्र धरती पर आने पर स्वागत किया। श्री औजला ने खिलाडिय़ों को कहा कि खेलें हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं और एक स्वस्थ व्यक्ति ही देश का अच्छा नागरिक बन सकता है।
इस मौके पर फेडरेशन के वाइस प्रधान श्री विजयपाल सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा एक अद्भुत भांगड़ा और जिम्रैजि़यम की पेशकारी भी की। फैडरेशन द्वारा आए हुए मेहमानों को पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए पौधे भी वितरित किए।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।