ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में रविवार को ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखी। डोनाल्ड ट्रंप ने जहां पीएम मोदी और भारत की तारीफ की, वहीं पीएम मोदी ने अमेरिका को भारत का अच्छा दोस्त बताया।
इस इवेंट को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड रहे और सोशल मीडिया के जरिए अपने रिएक्शन दिए। अनुपम खेर ने लिखा, ‘#HowdyModi में सबकुछ बहुत शानदार रहा। मैंने कभी दो देशों के बीच ऐसी बॉन्डिंग नहीं देखी। ह्यूस्टन में पचास हजार भारतीयों की प्रतिक्रिया और जयकार भावनात्मक और ऐतिहासिक थी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप एक वास्तविक रॉकस्टार हैं। जय हो!’
करण जौहर ने लिखा, भारत और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व का क्षण। नरेंद्र मोदी ने कितना प्रेरणादायक और ठोस भाषण दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भीड़ के साथ भारतीय प्रधानमंत्री को चियर्स करते रहे। विवेक ओबेरॉय ने लिखा- ‘नरेंद्र मोदी जी हम भारतीयों को इतना गौरवान्वित करवाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हमने केवल यह कल्पना की थी, आपने इसे वास्तविकता में बदल दिया।’
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।