डेली संवाद, जालंधर
पंजाब खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के नए डायरेक्टर मेजर सिंह को शहर की प्रमुख हस्तियों ने सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में पनसप के चेयरमैन तेजिंदर बिट्टू जालंधर वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, पंजाब स्मॉल स्केल इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर शिविंदर उप्पल विशेष रूप से पहुंचे।
डायरेक्टर मेजर सिंह ने कहा कि पंजाब खादी बोर्ड के रूप में जो सेवा मिली है उसके लिए वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और विधायक सुशील रिंकू के आभारी हैं। पंजाब खादी बोर्ड युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है और इसके तहत स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। मौके पर जसपाल सिंह, टोनी सिंह, लवली, विराट सपरा, अश्वनी जगराल, सरगुन सिंह मौजूद रहे।