1 गोल्ड तथा 6 कांस्य पदक प्राप्त किए
डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल करोलबाग के विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आई.वी वल्र्ड स्कूल में आयोजित ज़ोनल बैडमिंटन टूर्नामैंट में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोजिता में 16 स्कूलों की टीमों ने विभिन्न कैटागरी में भा लिया। जिसमें अंडर -14 लड़कियों के मुकाबले में डिप्स करोलबाग की छात्राओं ने अपने खेल कौशल को दिखाते हुए कांस्य पदक सहित तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी मुकाबले के अंडर 19 लड़कियों ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान संस्कृति के.एम.वी में चल रहे लडक़ों के हैंडबॉल टूर्नामैंट में डिप्स करोलबाग के युवा खिलाडिय़ों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने बधाई दी तथा उन्हें स्कूल का गौरव बताते हुए पुरस्कृत किया।
इस दौरान डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्स के विद्यार्थी हर खेल में खुद को प्रदर्शित करते हुए संस्थान का नाम रौशन करते रहे है तथा करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज-1 के विद्यार्थियों सरकारी सी. सै स्कूल लाडोवाली रोड़ जालंधर में आयोजित जुड्डों प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल कतो प्रदर्शित किया।
जिसमें आशीश ने 51 किलो वेट कैटागरी में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। हरविंदर ने 58 किलों वेट कैटागरी में, हर्ष ने 55 किलों वेट कैटागरी में तथा अर्श ने 51 किलो वेट कैटागरी में रजत पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस जीत पर उन्होंने स्कूल के प्रिंसीपल नीलू बावा तथा करोलबाग स्कूल के प्रिंसीपल सर्वेश दयोल को भी बधाई दी जिनकी प्रेरणा से विद्यार्थी इस मुकाम को हासिल कर सके हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।