एकता का संदेश देते हुए नृत्य द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया
डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स लोहारां में ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ के अंतर्गत के.जी.-2 के विद्यार्थियों ने विशाल भारत में विभिन्नता में एकता का संदेश देते हुए नृत्य द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चोंं ने सभी राज्यों के नृत्यों को बाखूबी प्रस्तुत किया। बनदीप कौर ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया ने ‘गैस्ट आफ द डे’ की भूमिका निभाई।
के.जी.-2 ए के विद्यार्थियों ने कश्मीर का दृश्य प्रस्तुत करते हुए बूमरो-बूमरो प्रस्तुत किया। हरियाणा की झलक प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने ‘आयो रे-आयो रे’ प्रस्तुत किया तथा अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
के.जी.-2 डी के विद्यार्थियोंं ने महाराष्ट्र की झलक दिखाते हुए ‘गणपति बप्पा मौर्या’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। के.जी.-2 सी द्वारा प्रस्तुत ‘घूमर’ तथा के.जी.-2 बी के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘बीहू’ नृत्य जिसमें गुजरात की संस्कृति की झलक दिखाई दी, आकर्षण का केन्द्र रहा।
‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ द्वारा हर भारतीय को संदेश दिया
अंत में बच्चोंं ने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ द्वारा हर भारतीय को संदेश दिया कि भारत में इतने राज्य होते हुए और सबकी भिन्न संस्कृति होते हुए भी प्रत्येक नागरिक एक-दूसरे के साथ जुड़ा है तथा अपने राष्ट्र का सम्मान करता है। मैडम गुलरिया ने अभिभावकों को समझाते हुए कहा कि उनके बच्चों को इलैक्ट्रोनिक गैजेट की ज़रूरत नहीं बल्कि उनके समय की ज़रूरत है।
उन्होंने ‘नो टू स्क्रीन टाइम’ पर ज़ोर दिया। इनोकिड्स इंचार्ज अलका अरोड़ा ने बताया कि भारत का प्रत्येक राज्य आकर्षण का केन्द्र है। अत: हर भारतीय को चाहिए कि वह विदेश जाने का विचार छोड़ दे और अपने देश की संस्कृति व सुंदरता को खुली आंखोंं से निहारे। इस अवसर पर लोहारां की प्रिंसीपल शालू सहगल भी उपस्थित थीं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।