रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का काम चल रहा है। कुछ लोग अंदर चले भी गए हैं। कुछ लोगों ने सोच लिया था कि वे देश के कानून और अदालतों से भी ऊपर हैं। वे आज अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं। अभी तो यह शुरुआत है….पांच साल बाकी हैं। अभी तो यह ट्रेलर है।
प्रभात तारा मैदान में आयोजित योजनाओं के उद्घाटन समारोह में पहुंची पीएम ने कहा, ‘अभी तो बहुत से संकल्प बाकी हैं। बहुत परिश्रम बाकी है। पहली बार ऐसा हुआ जब संसद सबसे ज्यादा समय तक चली। संसद के कामकाज का श्रेय सभी सांसदों, सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को भी जाता है। सभी सांसदों और देशवासियों को बधाई।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव के समय मैंने वादा किया था कि लोगों को कामदार और दमदार सरकार देंगे। एक ऐसी सरकार जो पहले से भी ज्यादा तेज गति से काम करेगी। एक ऐसी सरकार जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। बीते सौ दिन में देश ने इसका ट्रेलर देख लिया है। हमारा संकल्प है, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का। इसी को देखते हुए पहले 100 दिन में ही आतंक निरोधी कानून को और मजबूत कर दिया गया है।’
आदिवासी बच्चों के लिए सौगात
पीएम ने कहा कि आदिवासी बच्चों के लिए देशभर में 462 एकलव्य स्कूल खोला जा रहा है। इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, खेल, स्किल डिवेलपमेंट, स्थानीय कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए भी सुविधाएं होंगी। सरकार हर आदिवासी बच्चे पर हर साल एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च करेगी।
जल मार्ग की हुई शुरुआत
पीएम ने साहिबगंज मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक और प्रॉजेक्ट नहीं है, बल्कि इस पूरे क्षेत्र को परिवहन का नया विकल्प देगा। जल मार्ग झारखंड को पूरे देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी जोड़ेगा। इस टर्मिनल से यहां के आदिवासी भाई-बहन, यहां के किसान, अपने उत्पाद अब पूरे देश के बाजारों में और आसानी से पहुंच पाएंगे। जल मार्ग के कारण उत्तर भारत से झारखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों तक अनाज पहुंचाना और भी सरल हो जाएगा।
किसान मानधन योजना समेत कई योजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। यहां उन्होंने नई विधानसभा की इमारत का उद्घाटन किया और इसके साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत की। मोदी ने जिन योजनाओं का उदघाटन किया उनमें से तीन बड़ी योजनाएं शामिल हैं। मोदी ने ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’, ‘खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना’ की शुरुआत की। इसके साथ ही ‘एकलव्य मॉडल विद्यालय’ का भी पीएम ने आगाज किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।