डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यवाहक अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर (शहरी) द्वारा सुरजीत ज्याणी के नेतृत्व में किशन लाल शर्मा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के सप्ताह 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के लिए जिला संयोजक के तौर पर नियुक्ति की गई।
जिसमें इस अभियान के अंतर्गत हम सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम करेंगे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा कार्यों के प्रति जागरूकता एवं स्वेदन शीलता उत्पन्न कर इन्हें अपनी जीवनशैली में अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करना है इस सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी जालंधर द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य एवं पर्यावरण से संबंधित दिवस को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगा।
जिसमें मुख्य रूप से सेवा से संबंधित कार्य रक्तदान शिवर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आंखों की जांच एवं ऑपरेशन कैंप हस्पताल अनाथालय एवं वृद्ध आश्रमों में जाकर मरीजों एवं जरूरतमंदों की सेवा करना!
उच्च संस्थानों एवं दानदाताओं को दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की शिक्षा एवं पालन पोषण हेतु आग्रह एवं प्रेरित करना।
पौधारोपण कार्यक्रम पार्कों में साफ सफाई का कार्यक्रम जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां और जरूरत का सामान वितरित करना धार्मिक स्थलों की सेवा अनाथालय की सेवा पिंगला घर की सेवा और विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य भारतीय जनता पार्टी जालंधर (शहरी) द्वारा किए जाएंगे।