लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन सरकार के साहस, निर्णय लेने की क्षमता और लोक कल्याण की संकल्पबद्घता दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की आशाओं और आकांक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आईआईएम लखनऊ में लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित मंत्रियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान उन्हें प्राथमिकताएं तय करने के साथ देश व चुनिंदा विकसित राज्यों की तुलना में यूपी की सामाजिक-आर्थिक संदर्भों की जानकारी दी जा रही है।यही नहीं, इस दौरान मंत्रियों का ग्रुप डिस्कशन और प्रजेंटेशन भी कराया जाएगा। साथ ही नैतिक राजनीतिक के सूत्र भी दिए जाएंगे।
दरअसल, हाल ही में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। इसमें कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। पहली बार के विधायक भी मंत्री बने हैं। लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मंत्रियों की पाठशाला सवेरे 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक रखी गई है। इस क्लास में पुराने मंत्री भी शामिल हुए।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।