डेली संवाद, जालंधर
भाजपा नेताओं ने मेयर जगदीश राजा को सुपर फ्लॉप बताया है। भाजपाइयों का कहना है कि जिस के लिए मेयर धरने पर बैठे, उसके लिए मेयर खुद जिम्मेदार हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि सबसे पहले मेयर को ये स्पष्ट करना चाहिए कि मेयर ने किस महकमे के खिलाफ धरना दिया है।
भाजपा के नेता व पूर्व विधायक केडी भंडारी, मोहिंदर भगत और पूर्व मेयर सुनील ज्योति व सुरिंदर महे और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर व अकाली नेता कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि जालन्धर के इतिहास में ये सबसे शर्मशार करने वाली बात है। इन नेताओं ने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी जगदीश राजा को सौंपी, उसे वे निभा नहीं पा रहे हैं।
अतिक्रमण हटवाना मेयर और कमिश्नर का काम होता है
इन नेताओं ने कहा है कि अतिक्रमण हटवाना मेयर और कमिश्नर का काम होता है। अगर एक अस्पताल से मेयर अतिक्रमण नहीं हटवा सकते तो, उन्हें संवैधनिक तौर पर मेयर पद से इस्तीफा देकर धरने पर बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निगम के खिलाफ धरना नहीं था तो जगदीश राजा को बताना चाहिए कि यह धरना पुलिस के खिलाफ लगा था।
आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस वाली सरकार में कांग्रेसी मेयर जगदीश राजा और विधायक राजिन्दर बेरी को अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अपनी ही सरकार में मेयर और विधायक जालंधर के एक बाहुबली भूमाफिया डॉक्टर के आगे लाचार नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि एक हॉस्पिटल नाजायज़ सड़क पर कब्जा कर रहा है और जनता विधायक और मेयर के पास शिकायत लेकर जाते है कि कब्जा हटेगा। उल्टा मेयर और विधायक धरने पर साथ बैठ जाते है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।