डेली संवाद, जालंधर
शहर की सड़कें टूटी हुई हैं। लोग एक्सीडेंट में घायल हो रहे हैं। बाजारों की गलियां भी उखड़ चुकी है। लेकिन मेयर जगदीश ऱाजा और कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि माई हीरा गेट में पिछले 20 दिनों से टाइल्स से मंगवाई गई है, लेकिन काम ही नहीं शुरू किया गया है।
कांग्रेस आरटीआई सेल के सीनियर वाइस चेयरमैन संजय सहगल ने इस के लिए निगम कमिश्नर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि क्या किसी नेता के उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है। या किसी बड़े हादसे का इंतजार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर और कमिश्नर दोनों शहर की व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।