माता पिता की मूरत व कलयुग में परमात्मा की सूरत है गुरू-सी.ए.ओ रमनीक सिंह
डेली संवाद, जालंधर
माता-पिता की मूरत है गुरू, कलयुग में परमात्मा की सूरत है गुरू। गुरू के बिना किसी भी विद्यार्थी के विकास की कल्पना भी नही की जा सकती। गुरू द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर ही छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होता है। यदि यह कहा जाए कि गुरू बिन सभ्य समाज की सृजना असम्भव है तो गलत न होगा।
यह शब्द डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने डिप्स चेन के विभिन्न संस्थानों में आयोजित अध्यापक दिवस के कार्यक्रम पर सभी को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को प्रगति की राह पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम दौरान विशेष अतिथि के रूप में डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा सभी को इस दिन की बधाई दी।
कार्यक्रम स्कूल की प्रिंसीपल की देखरेख में किया
सम्पूर्ण कार्यक्रम स्कूल की प्रिंसीपल की देखरेख में किया गया। इस दौरान 10वीं से 12वीं तक की कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी स्कूल लाईफ पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। इसी के साथ उन्होंने अपने पसंदीदा अध्यापकों पर गीत भी प्रस्तुत किया तथा जीवन को सही मार्ग दिखाने के लिए प्रेरित किया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया । जिसमें सभी को इस दिन की विशेषता बताते हुए श्री राधा कृष्णन के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों से अवगत करवाया गया।
इसी के साथ डिप्स आई.एम.टी में अध्यापक दिवस को विषेश रूप से मनाने के लिए विद्यार्थियों ने अध्यापकों को पौधे भेंट किए तथा उन्हें रोपित करवाते हुए अन्हें स्मरण रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन बढ़ते पौधे के साथ साथ अध्यापक उन्हें हमेशा बढ़ता देखेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।