डेली संवाद, जालंधर
लोकजन सेवा सोसाइटी भारत नगर (जालंधर) की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी 14 सितंबर को बड़ी धूमधाम से महामाई का जागरण होने जा रहा है। जिसे लेकर आज सोसाइटी के सदस्यों और इलाके के लोगों ने झंडे की रस्म पूरी की। इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में मीडिया कंसल्टेंट महाबीर जायसवाल, प्रधान दीनानाथ जायसवाल और जसविंदर सिंह बिल्ला ने हाजिरी लगाई।
लोकजन सेवा सोसाइटी के प्रधान दीनानाथ, चेयरमैन नरेश वर्मा और कैशियर बबलू सोनी ने बताया कि भारत नगर में 17वां जागरण धूमधान से मनाया जा रहा है। इसमें इलाके के लोगों और लोकजन सेवा सोसाइटी के ओहदेदारों की पूरी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि जागरण में भगवान शिव का तांडव और उनकी बारात इस बार खास पेशकश होगी। इसके उपलक्ष्य में आज झंडे की रस्म अदी की गई।
इस मौके पर कांग्रेस के नेता जसविंदर सिंह बिल्ला, अमर आहूजा, विजय प्रकाश त्रिपाठी, संतोष जायसवाल, रामदयाल माली, शैलेष सिंह, कमलेश सिंह, राजू सिंह, रामवीर, रामतीर्थ, रामकृपाल, रामकरन जायसवाल, एनएस शुक्ला, साहिल, विशु, राजन, शांति देवी, ममता देवी, नीलम, अमन समेत इलाके के लोग मौजूद थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।