डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में राखी मेंकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को चाईनीज राखी का बहिष्कार करते हुए स्वयं राखी बनाने के लिए प्रेरित करना था। इस प्रतियोगिता को दो भागों में विभाजित किया गया।
जिसमें प्रथम से लेकर पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने राखी मेंकिंग तथा छटी से दसवीं के विद्यार्थियों ने राखी पर भाई/बहन को पत्र लिखो प्रतियोगिता में भाग लिया। राखी मेंकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मौली, रेशम के धागे, मोतियों, क्विलिंगज, नग, स्पार्कल, आदि का का इस्तेमाल करते हुए आकर्षक राखीया बनाई।
इस दौरान कुछ विद्यार्थियों द्वारा अपने छोटे भाई के लिए कार्टून वाली जैसे, डोरेमॉन, छोटा भीम, चाकलेट, काफियों वाली राखीयां भी तैयार की गई। सैकेडरी सैक्शन के विद्यार्थियों ने अपने भाई/बहन को पत्र लिखे तथा उन्हें रंगों से सजा कर आकर्षक रूप दिया।
इसी के साथ विद्यार्थियों को लिफाफों में डालकर उन्हें पैक भी किया। इस गतिविधि में में डिप्स स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने सभी विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक है तथा इस प्यार को और बढ़ाने तथा चाईनीका राखीयों का इस्तेमाल न करने के लिए इस गतिविधि का आयोजन किया गया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।