डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना/चंडीगढ
दिल्ली में श्री गुरु रविदास जी का मंदिर गिराने के विरोध में रविदास समाज के के बंद से पंजाब जाम हो गया है। बंद का पंजाब के अधिकतर जिलों में व्यापक असर हुआ है। बंद के दौरान हाेशियारपुर के मुकेरियां में दुकानदारों व प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हवाई फायरिंग की। भिडंत में तीन लोग घायल हो गए। नवांशहर में भी जबरन दुकानें बंद कराने को लेकर दुकानदार और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए।
पूरे राज्य में बंद को लेकर रविदास समाज के लोग विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर धरना दे रहे हैं। राज्य में अधिकतर स्थानों पर बाजार बंद हैं और सड़क यातायात ठप हो गया है। बसें नहीं चल रही हैं। लुधियाना के पास बंद समर्थकों ने ट्रेनों का आवामगन रोक दिया। बाद में करीब दो घंटे के बाद ट्रैक चालू हुआ और ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बटाला में रेल ट्रैक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर धरना देकर बैठ गए। अधिकतर स्थानों पर स्कूल भी आज बंद रहे।
झड़प में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है
इस बीच कुछ जगहों पर जबरन दुकान बंद कराने को लेकर कुछ जगहों पर दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद और झड़प हुई। होशियारपुर के मुकेरियां में प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की तो दुकानदारों ने विरोध किया। इस पर दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। झड़प में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने आपस में भिड़ गए लोगों को हवाई फायर कर तितर-बितर किया। इस दौरान तोड़फोड़ की भी खबर है।
उधर, नवांशहर में भी प्रदर्शनकारियों द्वारा जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश से विवाद हो गया। दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हो गई, लेकिन पुलिस ने आकर माहौल संभाल लिया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत किया। बता दें कि पहले कहा गया था कि यातायात को जाम नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रदर्शनों के कारण बसों के पहिये थम गए। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। ट्रेनों का कई घंटे आवागमन बंद रहने से भी लोगों को काफी दिक्कतें हुईं।
लुधियाना-जालंधर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और उसे जाम कर दिया
दोपहर के समय प्रदर्शनकारी लुधियाना के पास लुधियाना-जालंधर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और उसे जाम कर दिया। उन्होंने ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। इस कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी गईं। यह रेलमार्ग काफी व्यस्त होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर पड़ी। शान-ए-पंजाब ट्रेन काफी देर से खन्ना रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। बाद में करीब दो घंटे बाद ट्रैक खाली कराने के बाद शान-ए-पंजाब को खन्ना स्टेशन से लुधियाना रवाना किया गया।
उधर, बटाला में भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। वे रेलवे ट्रैक पर धरना देकर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने यहां ट्रेनों को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर जानेवाली डीएमयू को बटाला रेलवे स्टेशन में रोक दिया। उधर पठानकोट से अमृतसर की ओर आने वाली ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने सीना रेलवे स्टेशन पर रुकवाया।
बसों के नहीं चलने से यात्रियों को हो रही है परेशानी
दूसरी ओर, इस बंद के दौरान प्रदर्शन में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताई गई है। इस कारण राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे राज्य में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। पांच जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है। राज्य में पांच हजार अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। राज्य में अधिकतर स्थानों पर सुबह से बाजार बंद हैं। पठानकोट सहित कई जगहों पर रविदास समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
जालंधर में पठानकोट हाईवे पर रविदास भाईचारे के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। रविदास समुदाय के लोगों ने बस्ती जोधेवाल, जालंधर बाईपास समेत अलग अलग जगहों पर यातायात रोक दिया है। फगवाड़ा में भी हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुगर मिल चौक पर रविदासिया समाज के लोग धरना देकर बैठ गए हैं
शहर के शुगर मिल चौक पर रविदासिया समाज के लोग धरना देकर बैठ गए हैं। इससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। फरीदकोट, माेगा, कपूरथला में भी बंद का व्यापक असर हुआ है और बाजार बंद हैं। लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और बसें नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
लुधियाना में भी बंद का काफी असर है। रविदास समाज के लोगों ने सुबह नौ बजे से शहर के अलग अलग हिस्सों में चक्का जाम कर दिया। जालंधर बाईपास, बस्ती जोधेवाल, ताजपुर चौक, भारत नगर चौक समेत अलग अलग हिस्साें में समुदाय के लोग सड़क पर उतरे हैं। शहर के निजी स्कूल व सरकारी स्कूल बंद हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कंपार्टमेंट परीक्षा रद करने का ऐलान किया था इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचे। लेकिन उन्हें वापस जाना पड़ा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।